सफारी कर रहे टूरिस्ट को गैंडे ने दौड़ाया, देखें वीडियो - गैंडे को गुस्से में देखा असम मानस
असम के बक्सा जिले में मानस नेशनल पार्क से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक गैंडा पर्यटकों का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा है. इसमें गैंडे को 'गुस्से' में देखा जा सकता है. दरअसल ये गैंडा जंगल में इंसानों की आवाजाही से काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है. जिसके कारण वह एक टूरिस्ट वैन पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. आप भी देखें यह वीडियो.