रीवा में प्रेमी जोड़े ने डिलीवरी ब्वॉय को पीटकर किया लहूलुहान, जानें वजह - डिलीवरी ब्वॉय को पीटकर किया लहुलुहान
मध्य प्रदेश के रीवा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमी जोड़े ने डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट की. इस घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को थाने ले आई. डिलीवरी ब्वॉय साइकिल से ऑर्डर की डिलीवरी देने के लिए जा रहा था, तभी पास से गुजर रहे प्रेमी जोड़े की स्कूटी से डिलीवरी ब्वॉय की साइकिल टकरा गई. प्रेमी जोड़े ने पहले तो डिलीवरी ब्वॉय को फटकार लगाई और तमाचा जड़ दिया. साथ ही बेल्ट से जमकर पिटाई की, जिसमे उसे गंभीर चोटे आई हैं. घायल डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST