रक्षा विशेषज्ञ मेजर प्रफुल्ल बख्शी बोले- चीन से बेहतर है भारत की रणनीतिक स्थिति - india china news live
भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ता दिखाई दे रहा है. गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने विंग कमांडर (रिटायर) मेजर प्रफुल्ल बख्शी से बात की. इस दौरान प्रफुल्ल बख्शी ने कहा है कि सीमा विवाद को लेकर कई स्तर पर चीन से बातचीत हुई है और आगे इस मसले के हल को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले से हो रही राजनायिक स्तर की बैठक के बीच इस तरह की झड़प होना जिनेवा कंवेनशन का उल्लंघन है. उन्होंने बताया कि इस घटना में भारतीय सेना ने चीन के पांच सैनिकों को मार गिराया है, जबकि उसके 11 सैनिक घायल हो गए.
Last Updated : Jun 16, 2020, 7:06 PM IST