दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल : वैज्ञानिकों ने लेटराइट चट्टानों में खोजा दुर्लभ फूल - rare plant at Kumbala in Kasaragod Kerala

By

Published : Oct 15, 2020, 10:26 AM IST

केरल के कासरगोड जिले के अनंतपुरा, कुंभाला में लेटराइट चट्टानी पठारों में पौधों के वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ फूल की खोज की है. यह दुर्लभ फूल गुलाबी रंग का साधारण सा दिखने वाला फूल है, जिसका नाम 'लेपीडगैथिस अनंतपुरामेसिस' रखा गया है. इसे अनंतपुरा की लेटराइट चट्टानों में खिलने के कारण इसका नाम अनंतपुरा से जोड़ा गया है. यह पौधा घास-भूस में खिलने के कारण अज्ञात बना हुआ था, लेकिन पौधों के वैज्ञानिक ने इसे खोज निकाला है. विस्तृत अध्ययन के बाद इसके बारे में न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पत्रिका में चित्रित बताया गया. यह लेपीडगैथिस अनंतपुरामेसिस पौधा जून-जूलाई महीने से दिसंबर तक खिलता है. हालांकि स्थानीय लोग जड़ी बूटियों में इसे सालों से प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन वह इसकी दुर्लभता के बारे में नहीं जानते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details