महाराष्ट्र : कुएं में गिरा तेंदुए का नन्हा शावक, वन अधिकारियों ने किया रेस्क्यू - कुएं में तेंदुए का नन्हा शावक
महाराष्ट्र में पुणे के पिंपलवाड़ी गांव के एक कुएं में तेंदुए का नन्हा शावक गिर गया. इसे वन विभाग के अधिकारियों ने बचा लिया है. रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने एक क्रेट को रस्सी से बांधकर कुएं में छोड़ा. इससे नन्हा शावक क्रेट में बैठ गया. उसके बाद उसे बाहर निकाला गया. अच्छी बात यह है कि शावक को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई और वह बिल्कुल स्वस्थ है. शावक को सुरक्षित बचाए जाने के बाद उसे जंगल में वापस छोड़ दिया गया. देखें हमारी यह रिपोर्ट...