Camel Rescue: भावनगर के खारा क्षेत्र में मौत के करीब पहुंचे ऊंट को युवाओं ने दिया नया जीवन
भावनगर: भावनगर के पास नर्मद गांव में सुनसान इलाके पर एक ऊंट को उसके मालिक ने छोड़ दिया. बिना पानी के बंजर भूमि में भटक रहे ऊंटों की मदद के लिए युवा सच्चे फरिश्ते बनकर सामने आए. युवक द्वारा पशु बचाव संगठन को सूचित किए जाने के बाद घायल ऊंट को एक विशेष प्रकार के वाहन की मदद से विशिष्ट उपचार के लिए स्थानांतरित किया गया. इस इलाके में कुल चार ऊंट घूमते नजर आए, जिनमें से एक ऊंट चलने की स्थिति में नहीं था. आसमान से बरस रही आग के बीच मौत के करीब खड़े एक ऊंट को नया जीवन मिल गया, जिसका श्रेय इन युवाओं के साथ-साथ संस्था को भी देना होगा.
ऊंटों के मददगार शक्ति शियाल ने बताया कि नर्मद के पास खार में 43 डिग्री तापमान पर ऊंट बेबस पडा था. उसके मालिक ने भी उसे छोड़ दिया और चला गया. मानो इंसानियत ही मर गई हो, ऊंट 43 डिग्री खारा क्षेत्र में बिना पानी के कई दिनों से लाचार पडा था. "हमने सुबह से शाम तक राज हंस क्लब और गौरक्षक समूह को सूचित किया. उसके बाद वे वाहन लेकर आए लेकिन वाहन अंदर नहीं आ पाया. इसलिए हम ऊंट को खींचकर वाहन तक लाए. सरकार से भी यही अनुरोध है कि ऐसे किसी भी आवारा जानवर के लिए कुछ कानून बनाया जाना चाहिए ताकि उन्हें तकलीफ से मरना न पड़े".