Republic Day 2023 : फ्लाईपास्ट में शामिल तीनों सेना के 50 विमानों के हैरतगेंज फाॅर्मेशन, देखें वीडियो - aerobatics spectacular performance of aircraft
74वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायु सेना (IAF) ने तीनों सेनाओं वायुसेना, नौसेना और सेना के 50 विमानों के साथ शानदार फ्लाईपास्ट किया. इसमें वायु सेना के 45 विमान, नौसेना का एक और सेना के चार हेलीकॉप्टर शामिल हुए. इन विमानों ने एयरोबेटिक्स और पेशेवर कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. वायुसेना के विमानों ने पहले बाज फाॅर्मेशन बनाया जिसमें तीन मिग-29 विमान शामिल हुए. प्रचंड फाॅर्मेशन में दो अपाचे हेलीकॉप्टरों के साथ लीड में एक एलसीएच विमान और दो एएलएच एमके-29 विमानों ने करतब दिखाया. पांचों विमानों ने एरो फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इसके अलावा तीनों सेनाओं के विमानों ने तंगेल, वज्रआंग, नेत्रा, भीम, अमृत, त्रिशुल और विजय फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया. लेकिन, कोहरे की घनी चादर के कारण दृश्यता का स्तर कम होकर करीब 800 मीटर होने की वजह से परेड देखने आए लोग फ्लाई-पास्ट का पूरी तरह आनंद नहीं उठा सके. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान हर साल फ्लाई-पास्ट आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है. इनमें इस साल राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों के साथ सी-130 सुपर हरक्युलिस तथा सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान शामिल थे. परेड के दौरान लोग अपने मोबाइल कैमरे से इस रोंगटे खड़े कर देने वाले नजारे को कैद करना चाह रहे थे, लेकिन आसमान में कोहरे और धुंध की चादर के कारण ऐसा नहीं हो सका. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 12 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 287 के स्तर पर था जो बुधवार को शाम चार बजे के 160 के स्तर के बाद, तेजी से बिगड़ा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सुबह सात बजे दृश्यता का स्तर 600 मीटर था जो पूर्वाह्न 11 बजे सुधरकर 800 मीटर हो गया.