कोविड वार्ड में गूंजी गिटार की धुन, मरीजों ने सुनें पसंदीदा गाने - Indore mla
कोरोना महामारी के भय के बीच इंदौर (मध्य प्रदेश) के एक निजी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का हौसला बढ़ाने के लिए एक युवक गिटार बजा रहा है और मरीज के अन्य परिजन युवक के साथ गिटार की धुन में मरीज को उसके पसंदीदी गाने सुना रहे हैं. यह वीडियो शिप्रा स्थित एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, गिटार बजाने वाला युवक 19 वर्षीय मयंक गोयल है. मयंक के परिजन अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी इच्छा थी कि गिटार की धुन पर मयंक से वह गाने सुने. जिसके बाद मयंक ने अस्पताल में ही अपने गानों से वहां के माहौल को बेहतर बनाने का प्रयास किया है.