दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

राजपथ पर गणतंत्र दिवस 2022 परेड की रिहर्सल जारी, देखें वीडियो - राजपथ पर गणतंत्र दिवस 2022 परेड की रिहर्सल

By

Published : Jan 18, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड 2022 की रिहर्सल के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. एडवाइजरी के अनुसार, गणतंत्र दिवस परेड 2022 की रिहर्सल सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ पर होगी. रिहर्सल के दौरान राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा. विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ भी यातायात के लिए बंद रहेगा, परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ होते हुए सी-हेक्सागन तक जाएगी. ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों, सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details