जानें, कैसे बनाया जाता है कईं गुणों से भरपूर आम का पना...
आम पना का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. गर्मियों में सबसे लोकप्रिय पेय में से एक है आम पना. दफ्तर या फिर कहीं बाहर से थके-हारे आप घर लौटें और आपको आम पना मिल जाए तो पलभर में आपकी थकान दूर हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है इसमें प्यास बुझाने और थकान मिटाने के अलावा भी कई गुण होते हैं. यह आपके शरीर में गैस्ट्रो-इंस्टेंटिनल समस्याओं को नियंत्रित करने में सहायक होता है. यह सोडियम क्लोराइड (नमक) और आयरन के नुकसान को रोकता है और समय-समय पर इसके इस्तेमाल से तपेदिक, एनीमिया, हैजा और डिसेंट्री जैसी बीमारियों से आप दूर रहते हैं. यह बहुत सरल पेय है. जानें कैसे बनाया जाता है आम पना...