दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कृषि कानून वापस लेने पर सिखों ने जताई खुशी, डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने दिया धन्यवाद - मनजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Nov 19, 2021, 11:20 AM IST

गुरु पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून (agriclutre act)वापस लेने के ऐलान पर सिखों ने खुशी जतायी है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने आज के मौके पर यह ऐलान कर देश को बहुत बड़ी खुशी दी है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है. सिरसा ने कहा कि किसान लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. आज के मौके पर ये ऐलान खुशियों वाला है. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ साल में इन कानूनों के फ़ायदे किसानों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन शायद ऐसा नहीं हो पाया. लिहाजा सरकार इन्हें आगामी सत्र में वापस लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details