जम्मू कश्मीर : बाइडेन के मुस्लिम यात्रा प्रतिबंध हटाने पर लोगों की प्रतिक्रिया - वरिष्ठ पत्रकार फारूक अहमद
जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद कई अहम फैसले लिए, जिसमें मुस्लिमों की यात्रा पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया गया. ऐसे में कश्मीर के लोगों ने उनके फैसले का स्वागत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. वरिष्ठ पत्रकार राशिद राहिल ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह बहुत अच्छा फैसला लिया. इससे दुनिया में एक शांति का माहौल कायम हो सकता है. वरिष्ठ पत्रकार फारूक अहमद ने कहा कि इससे यूएस की अर्थव्यवस्था में बड़ा असर पड़ेगा. अमेरिका के इस रणनीति से मुस्लिम समुदाय को फायदा मिलेगा. स्थानीय इशहाक भट ने कहा कि इससे विश्व में एक अच्छा मैसेज जाएगा. हमें वीजा लेने में काफी आसानी होगी .