बजट 2021-22 : जानिए पुरानी दिल्ली के व्यापारियों की प्रतिक्रियाएं - पुराने दिल्ली के व्यापारियों
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. जिसके बाद देश भर में इस बजट की आलोचना और सराहना दोनों की जा रही है. ईटीवी भारत ने पुरानी दिल्ली के व्यापारियों से इस बजट पर प्रतिक्रिया जानी. व्यापारी मुहम्मद ताकी का कहना है कि जब जीडीपी इतना माइनस में है अगले साल तक इसके 11 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही जा रही है यह बहुत मुश्किल है. यह बजट अच्छा बजट नहीं है, पूरी तरह कैपिटलिज्म की तरफ यह बजट बढ़ता हुआ दिख रहा है. स्टील का दाम पहले से ही काफी बढ़ा हुआ है इसमें कुछ प्रतिशत की रियायत देना हम लोगों को कोई राहत नहीं देता है. आम लोगों के लिए बहुत मुश्किल है. वहीं दूसरी ओर व्यापारी मुहम्मद मुबीन कहते है बजट से लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं. इस बार के बजट से लग रहा है देश बिक रहा है. रेलवे बिक रहा है एअर इंडिया बिक रहा है, यहां तक की एलआईसी भी बिक रहा है. कोई फायदा और ग्रोथ नजर नहीं आ रहा है. हमारे लिए इस बजट का कोई मतलब नहीं है.