दिल्ली

delhi

Watch: G20 Summit में RBI डिजिटल पेमेंट पर एक प्रस्तुति देगा : अनुराग ठाकुर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 3:48 PM IST

जी20 समिट

नई दिल्ली :केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि आरबीआई दुनिया को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई का दम दिखाने के लिए जी20 शिखर सम्मेलन का इस्तेमाल करेगा. आरबीआई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान डिजिटल लेन-देन से भारत में हुए आर्थिक विकास पर एक प्रस्तुति देगा. हमारे पास डिजिटल इंडिया इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदर्शनी है और आरबीआई डिजिटल भुगतान और डिजिटल इनोवेशन पवेलियन भी है जो दिखाएगा कि भारत ने डिजिटल मुद्रा के मामले में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है. 

बता दें, RBI ने डिजिटल लेनदेन के साथ-साथ आरबीआई की वर्चुअल करेंसी के बारे में एक सूचनात्मक वीडियो को दिखाने की योजना बनाई है. 'यूपीआई वन वर्ल्ड' जी20 में आने वाले देशों को भारत में बिना बैंक खाते के भी यूपीआई का अनुभव करने में सक्षम बनाएगा ताकि वे इसके माध्यम से भुगतान कर सकें. भारत ने डिजिटल भुगतान क्षेत्र में लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों के साथ अपनी तकनीकी प्रगति साझा करने की योजना बनाई है.

Last Updated : Sep 6, 2023, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details