कर्नाटक : बया चिड़िया के आशियाने में सांप का हमला - नन्हीं बया चिड़िया
कर्नाटक के चामराजगर में खाद्य श्रंखृला का एक अनूठा नजारा देखने को मिला. जिसमें एक पेड़ पर नन्हीं बया चिड़िया के तीन घोसले थे. उन घोसलों में बया ने अपने अंडे दिये थे. कुछ ही देर में नन्हीं चिड़िया के इस छोटे से आशियाने में रेट स्नेक का हमला होता है. सांप अपनी भूख मिटाने के लिए बया चिड़िया के घोसले पर हमला करता है. घबराई हुई बाकी चिड़ियाएं जोर-जोर से आवाज करने लगती हैं, लेकिन इसके बाद भी सांप घोसले से एक नन्हीं बया को अपना शिकार बना लेता है. संसार की खाद्य श्रंखृला यूं ही आगे बढ़ती जाती है.