ओडिशा में दुर्लभ प्रजाति के सांप को रेस्क्यू किया गया - snake rescued
ओडिशा के सुकिंडा वन विभाग के धौलपाथर गांव के एक घर में 3 फुट लंबा दुर्लभ सांप मिला है. स्नेक हेल्पलाइन के एक सदस्य ने वन अधिकारियों की मदद से एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को बचाया. उस सांप को ओडिशा के जाजपुर में प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया. स्नेक हेल्पलाइन के सदस्य सौम्यजीत के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था.