दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

घर लौटा लाल चोंच वाला पंछी इंडियन स्कीमर, चंबल नदी पर बढ़ी रौनक

By

Published : Jan 15, 2022, 4:28 PM IST

राजस्थान धौलपुर जिले में चम्बल नदी के किनारे देखे जाने वाली इंडियन स्कीमर की घर वापसी (Rare Indian Skimmer Bird Reaches Dholpur) हो चुकी है. लाल चोंच वाले इस पंछी को स्थानीय भाषा में पनचीरा कहते हैं. इंडियन स्कीमर अपनी कलाबाजियों से सबको आकर्षित करती है. चोंच से पानी को चीरते हुए मछली का शिकार कर ये पंछी खुद को एक अचूक और माहिर शिकारी सिद्ध करता है. इसके पंखों का विस्तार लगभग 108 से.मी. होता है. धौलपुर इसका एक अहम पड़ाव है. यहां पर पूरा कुनबा प्रजनन के लिए ठहरता है. इसकी खूबियों और राजस्थान प्रवास को देखते हुए ही इसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जिला पक्षी घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details