अमेरिका और ईरान के बीच तनाव पर पूर्व विदेश सचिव से ईटीवी भारत की खास बातचीत
ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मौत के बाद से दोनो देशों के बीच काफी तनाव है. इस बीच नई दिल्ली ने पूरी स्थिति पर करीब से नजर बनाए रखी. इस स्थिति को लेकर देश के पूर्व विदेश सचिव रंजन मथाई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हालात अभी भी संवेदनशील बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो इसका भारत पर गंभीर असर पड़ेगा क्योंकि मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने से भारत के लिए गंभीर ऊर्जा संकट पैदा हो जाएगा. दोनों देशों के बीच हस्तक्षेप करने को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को इस तरह का कदम चीन और रूस जैसे देशों के साथ साझेदारी में उठाना चाहिए क्योंकि उनका उस क्षेत्र में दबदबा है.