परिवार के साथ स्टैच्यू ऑफ देखने यूनिटी पहुंचे पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई - सरदार वल्लभ भाई पटेल
देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई अपने परिवार के साथ गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया. इसके अलावा वह नर्मदी नदी के तट पर बने कैक्टस और तितली गार्डन को भी देखने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को महान बनाने का काम किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रत्येक यात्री वहां जाने के बाद इसी तरह सोचेगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:16 PM IST