बेटी सेहिंदर कौर की शादी पर रणिंदर सिंह ने पंजाबी गाने पर लगाए ठुमके - शादी पर रणिंदर सिंह
रणिंदर सिंह ने अपनी बेटी सेहिंदर कौर ने दिल्ली के बिजनेसमैन देवेंद्र नारंग के बेटे आदित्य नारंग से शादी की, इस दौरान रणिंदर सिंह ने जमकर डांस किया और पंजाबी गाने पर ठुमके लगाए. बता दें कि रणिंदर सिंह अमरिंदर सिंह के बेटे हैं. इससे पहले गाना गाते हुए भी उनका वीडियो वायरल हुआ था.