सर से पांव तक राजनीतिक बेईमानी में लिप्त है भाजपा : सुरजेवाला - सर से पांव तक
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा राजनीतिक बेईमानी कर रही है. वह सर से लेकर पांव तक राजनीति बेईमानी में उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में कहती है कि सरकार बनने के बाद पहली बैठक में सीएए लागू होगा और असम में सीएए से बचते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने असम में सीएए की बात की, तो उन्हें कूडे़दान में डाल दिया जाएगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा जिस पार्टी के बयान में एक रूपता नहीं है उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है.