'मोदी के रहते भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', PAK की राजनीतिक अस्थिरता पर भी बोले रामदेव - Ram Katha organized in Haridwar
संन्यास दिवस और मोरारी बापू (Morari Bapu) की रामकथा के समापन समारोह में योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) शामिल हुए. इस कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया. राम कथा के अंतिम दिन मोरारी बापू ने अनुयायियों को भगवान राम के बताए मार्ग पर चलने को कहा. वहीं, इस दौरान रामदेव ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War), पाकिस्तान और पीएम मोदी को लेकर बयान दिया. बाबा रामदेव ने कहा कि यूक्रेन-रूस वॉर पर कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं है. उम्मीद है कि जल्दी शांति होगी. वहीं, पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए उन्होंने कहा पाकिस्तान लोकतांत्रिक दृष्टि से बहुत अच्छा देश नहीं है. यह भी सच्चाई है कि हम पड़ोसी नहीं बदल सकते हैं. लेकिन, पीएम मोदी के रहते भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.