दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

'नरेंद्र मोदी मानुष बहुत ही है सच्चा, राजनीति में वो नहीं है कच्चा' - ramdas ataavwale

By

Published : Jul 21, 2021, 10:15 PM IST

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने संसद के मानसून सत्र में राज्‍यसभा में कोरोना को लेकर अपने संबोधन से एक बार फ‍िर सुर्खियां बटोरीं हैं. आठवले ने तुकबंदी अंदाज में कहा कि कोरोना की आ गई है महामारी, जाग गई है दुन‍िया की जनता सारी. परेशान रही गांव-गांव की नारी, मेरे ऊपर भी आ गई थी एडम‍िट होने की बारी. पीएम मोदी के आह्वान पर सारे देश ने बजाई थी ताली, फिर क्यों दे रहो सरकार को गाली, कोरोना की वो रात थी बहुत काली, फ‍िर हमारे सरकार को क्‍यों दे रहे हो गाली. कोरोना को मत डरो ना, कोरोना से मत हरो ना. कोरोना को जल्‍दी मारो ना, कोरोना को बर्बाद करो ना. नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में काम किया था बहुत अच्छा. इसलिए पुछे गांव-गांव की मां और बच्चा. नरेंद्र मोदी मानुष बहुत ही है सच्चा, राजनीति में वो नहीं है कच्चा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details