अनिल देशमुख को बचा रही महाराष्ट्र सरकार : केंद्रीय मंत्री अठावले - केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से खास बातचीत
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों और एंटीलिया कांड पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति के निवास के पास विस्फोटक रखने का मामला काफी गंभीर हैं. इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अनिल देशमुख को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा अनिल देशमुख का बचाया जा रहा है. दिल्ली में ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने आरपीआई अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से महाराष्ट्र के घटनाक्रम पर विशेष चर्चा की.