Surguja: विधायक बृहस्पति सिंह की दबंगई, बैंक कर्मचारी से खुलेआम की मारपीट, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा
सरगुजा: रामानुजगंज विधानसभा के विधायक बृहस्पति सिंह पर सहकारी बैंक के कर्मचारी से मारपीट का आरोप लगा है. अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सत्ताधारी दल के विधायक की दबंगई का वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें विधायक बृहस्पति सिंह कुछ लोगों को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. पीड़ित कर्मचारी लिपिक राकेश पाल और भृत्य अरविंद सिंह ने विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ शिकायत की है. भुगतान नहीं करने की बात से विधायक नाराज थे और इसी बात को लेकर उन्होंने मारपीट की है.
विधायक के खिलाफ पीड़ित ने की शिकायत: विधायक बृहस्पति सिंह ने सार्वजनिक तौर पर यह मारपीट की है. सोशल मीडिया में विधायक की मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है. दूसरी ओर अम्बिकापुर संभागीय कार्यालय में पीड़ित कर्मचारी ने पहुंचकर मामले की शिकायत की है.
दूसरे जगह ट्रांसफर के साथ सुरक्षा मांगी: रामानुजगंज सहकारी बैंक के कर्मचारी ने शिकायत करते हुए बताया कि "उनके साथ विधायक बृहस्पति सिंह ने सबके सामने मारपीट की है. विधायक के डर से, पीड़ित कर्मचारी ने दूसरे जगह ट्रांसफर के साथ सुरक्षा की मांग की है. इस घटना के बाद कल से संभाग के सहकारी बैंक कर्मचारी 2 दिवसीय हड़ताल पर जायेंगे. कर्मचारी संगठन ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है." घटना 3 अप्रैल की है, जब विधायक ने लोगों के सामने दो लोगों को थप्पड़ जड़ा था."
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना: भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि "सरगुजा में पिछले दिनों जो घटना घटित हुई है. जिसमें कांग्रेस के लोगों ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया, इस तरह की घटनाओं के लिए आज कांग्रेस पार्टी के विधायक सामने आ रहे हैं. हम कांग्रेस पार्टी से मांग करते हैं कि, ऐसे हिंसक अत्याचारी विधायक को तत्काल पद से हटाएं, ताकि प्रदेश की जनता सुरक्षित रहे. जनता के सवालों से बचने के लिए आम जनता पर मारपीट करने पर उतारू ना हो. इस बात पर कांग्रेस पार्टी पूरे विधायकों को हिदायत दे रही है. इस तरह की बौखलाहट जनता के बीच ना करें, कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया है और जनता के सवालों से वे बौखला रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के विधायक आम जनता से मारपीट पर उतारू ना हों ,और जनता से ऐसा व्यवहार ना करें"