कोरोना के साये में माह-ए-रमजान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रमजान के आगमन के साथ लोगों ने रोजा रखना और कुरान पढ़ना शुरू कर दिया है, लेकिन कोरोना के कर्फ्यू के कारण काफी लोगों को परेशानी भी हो रही है. रमजान का पाक माह इस समय कोरोना के साये में है. बुधवार से रमजान की शुरुआत हुई, रोजेदारों की शिकायत है कि जिस तरह से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, उसे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार शहर में इफ्तार और सेहरी के लिए आवश्यक वस्तुएं प्रदान करनी चाहिए थीं. रोजेदार कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए मस्जिदों और घरों पर इकट्ठा भी हुए. मुस्लिम बंधुओं ने कोरोना के खातमें के लिए मस्जिद में नमाज भी अदा की.