PMGSY पर सवाल, स्पीकर बिरला ने कहा- सांसद भूमिका न बनाएं, सबको पता है गाड़ी चलती है... - संसद समाचार
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे निर्माण की गुणवत्ता पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने लोक सभा में सवाल किया. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि सवाल करने वाले, जवाब देने वाले और पूरक सवाल करने वाले, तीनों व्यक्ति बिहार से जुड़े हैं. शून्यकाल के दौरान उन्होंने अपनी बातें रखीं. हालांकि, इस दौरान सदन में हंसी-ठिठोली भी दिखी. बिरला ने कहा कि आप भी इस विभाग में मंत्री रह चुके हैं. सांसद रामकृपाल ने कहा कि वे पिछले कार्यकाल में भी थे, अभी भी हैं. स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका कि वे सवाल करें, भूमिका न बनाएं. सांसद ने जवाब दिया कि वे सवाल पर आ रहे हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि कई वर्षों के बाद उन्हें बोलने का मौका मिला है. ओम बिरला ने उन्हें टोका कि माननीय सदस्य सबको पता है कि गाड़ी चलती है, मोटरसाइकिल चलती है, ट्रैक्टर चलते हैं, आप बस सवाल पूछें. इसके बाद गिरिराज सिंह ने रामकृपाल यादव के सवाल का जवाब दिया.