राखी का लिफाफा: एक कहानी जो आपकी पलकें नम कर देगी
भाई-बहन का प्यार, रक्षाबंधन और इससे जुड़ी यादें हमारी जिंदगी के कैनवस पर ऐसे रंग भरती हैं. राखी के दिन भाइयों की शरारत और तोहफे को लेकर बहनों के रूठने से जुड़े किस्सों से सबकी यादों की गुल्लक भरी हुई हैं. ऐसी यादें जिनके बारे सोचकर हम कभी मुस्कुराते हैं तो कभी पलकें भीग जाती हैं. ऐसी ही एक कहानी है राखी का लिफाफा. ये लघुकथा लिखी है नीरजा जैन ने, जो लंबे समय से मीडिया और विज्ञापन जगत से जुड़ी हुई हैं. नीरजा कहानियां लिखती हैं और सुप्रसिद्ध स्टोरी टेलर भी हैं. सोशल मीडिया पर इनके कई फॉलोअर्स हैं जो उनकी कहानियों को बेहद पसंद करते हैं. उन्हीं की पेशकश है रक्षाबंधन से जुड़ी ये छोटी सी लेकिन खूबसूरत कहानी राखी का लिफाफा. ये कहानी सुनकर आपकी पलकें तो भीगेंगी ही लेकिन अपने भाई-बहन की रक्षाबंधन से जुड़ी यादों के सहारे आपके लबों पर मुस्कुराहट भी छा जाएगी. तो इस राखी के लिफाफे को खोलिये और रक्षाबंधन को लेकर अपने भाई-बहनों से जुड़ी यादों में खो जाइये.
Last Updated : Aug 22, 2021, 7:22 AM IST