कबड्डी के मैदान में उतरे राकेश टिकैत, बुजुर्ग किसानों ने दी पटखनी - राकेश टिकैत
दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कई महीनों से जारी है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने एक अखाड़ा तैयार किया है, जिसमें हर रोज शाम को कबड्डी होती है. शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी कबड्डी खेलने मैदान में उतरे, लेकिन बुजुर्ग किसानों के सामने ज्यादा तक मैदान में टिक नहीं पाए. इस मौके पर टिकैत ने कहा कि कबड्डी गांव का खेल है. कबड्डी खेलकर सरकार के साथ कबड्डी खेलने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग कबड्डी में बड़े उस्ताद हैं. अब हर दिन बॉर्डर पर किसान कबड्डी खेलेंगे. किसान लंबे समय से मांग कर रहे थे कि गाजीपुर बॉर्डर पर अखाड़ा बनाया जाए. जिसके बाद अखाड़ा तैयार किया गया है. बता दें, किसान कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग कर रहे हैं.