दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कबड्डी के मैदान में उतरे राकेश टिकैत, बुजुर्ग किसानों ने दी पटखनी - राकेश टिकैत

By

Published : Oct 23, 2021, 1:25 PM IST

दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कई महीनों से जारी है. इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने एक अखाड़ा तैयार किया है, जिसमें हर रोज शाम को कबड्डी होती है. शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत भी कबड्डी खेलने मैदान में उतरे, लेकिन बुजुर्ग किसानों के सामने ज्यादा तक मैदान में टिक नहीं पाए. इस मौके पर टिकैत ने कहा कि कबड्डी गांव का खेल है. कबड्डी खेलकर सरकार के साथ कबड्डी खेलने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग कबड्डी में बड़े उस्ताद हैं. अब हर दिन बॉर्डर पर किसान कबड्डी खेलेंगे. किसान लंबे समय से मांग कर रहे थे कि गाजीपुर बॉर्डर पर अखाड़ा बनाया जाए. जिसके बाद अखाड़ा तैयार किया गया है. बता दें, किसान कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details