काले झंडे दिखाए जाने पर बोले राकेश टिकैत- कोई फर्क नहीं पड़ता - राकेश टिकैत
पालनपुर (गुजरात) : किसान नेता राकेश टिकैत के गुजरात के पालनपुर पहुंचने पर एक युवक ने दिखाया काला झंडा दिखाया. मौजूद किसानों ने युवक के साथ मारपीट की. इसी बीच पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत सिरोही के रास्ते गुजरात पहुंचे थे. वे दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. वहीं, गुजरात के गांधी आश्रम में उन्होंने कहा कि हमने सरकार को आठ महीने दिये हैं, हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने काले झंडे दिखाये जाने पर कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता है.