किसान नेता राकेश टिकैत ने लगाया आरोप, उदयपुर घटना के पीछे भाजपा का हाथ - National News
श्रीनगर से लौटते समय ऊधमपुर में रुकने के दौरान टिकैत गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत भी की. उदयपुर की घटना के लिए भाजपा को कसूरवार ठहराते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र में बैठे लोग सब करवाते हैं. जब तक उनका राज कायम नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. महाराष्ट्र को तोड़ा, महाराष्ट्र में यदि भाजपा के साथ समझौता होता तो शिवसेना बहुत बढ़िया थी. मगर समझौता नहीं हुआ तो शिव सेना को ही तोड़ दिया. टिकैत ने कहा कि भाजपा की सरकार बड़ी खतरनाक है. यह पूजा पाठ और धर्मकर्म वाले लगते तो हैं, मगर यह बली प्रथा वाले हैं. उन्होंने भाजपा को झगड़ा, तोड़फोड़ कराने में माहिर करार दिया. टिकैत ने कहा कि देश की जनता को भाईचारा कायम रखना चाहती है, मगर सरकार उसमें तोड़फोड़ कर नफरत फैला कर झगड़े में वोट तलाशती है. टिकैत ने कहा कि संविधान में हर धर्म को अपने हिसाब से पूजा का अधिकार है. किसी को भी दूसरे धर्म कोलेकर कोई टिपण्णी नहीं करनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST