पीएम मोदी को याद आए वाजपेयी, संसद में पढ़ा- '...जग के मस्तक पर रोली सा शोभित हिंदुस्तान हमारा'
राज्य सभा में अपने वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी कविता का अंश पढ़ा. उन्होंने कहा कि अटल जी के इस काव्यांश से नकारात्मक माहौल में प्रेरणा हासिल की जा सकती है. पीएम मोदी ने अटल जी कि जो कविता पढ़ी, उसके अंश- 'व्याप्त हुआ बर्बर अंधियारा, किन्तु चीर कर तम की छाती, चमका हिंदुस्तान हमारा.'