congress urban naxal : संसद में पीएम आक्रामक, कहा- कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अर्बन नक्सल के जाल में (congress urban naxal) फंसती दिख रही है. उन्होंने कहा, 'मैं देख रहा हूं, कांग्रेस एक प्रकार से अर्बन नक्सल के चंगुल में फंस गई है. उनकी पूरी सोचने के तरीके को अर्बन नक्सलों ने कब्जा कर लिया है. इसलिए उनकी सारी सोच-गतिविधि डिस्ट्रक्टिव बन गई है.' पीएम मोदी ने कहा, देश के लिए चिंता का विषय है, बड़ी गंभीरता से सोचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल ने बड़ी चालाकी से कांग्रेस की दुर्दशा का फायदा उठाकर उसके मन और विचार प्रवाह को कब्जा कल लिया है.