दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

उत्तराखंड में इगास पर्व आज, सांसद अनिल बलूनी ने ऐसे दी शुभकामनाएं

By

Published : Nov 14, 2021, 10:45 AM IST

उत्तराखंड के लोक पर्वों, त्योहारों से प्रवासियों को जोड़ने के उद्देश्य से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी निरंतर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने इगास पर्व की पूर्व संध्या पर देव प्रयाग संगम पर विश लाइट को आसमान में छोड़ा और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस इगास पर्व से समृद्धि आए, उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़े, उत्तराखंड खुशहाल हो, उत्तराखंड में जितनी समस्याएं हैं उनका निवारण हो, ऐसी कामना करते हैं. साथ ही उन्होंने विश लाइट को आसमान में छोड़ा. बता दें कि उत्तराखंड में बग्वाल, इगास मनाने की परंपरा है. दीपावली को यहां बग्वाल कहा जाता है, जबकि बग्वाल के 11 दिन बाद एक और दीपावली मनाई जाती है, जिसे इगास कहते हैं. पहाड़ की लोक संस्कृति से जुड़े इगास पर्व के दिन घरों की साफ-सफाई के बाद मीठे पकवान बनाए जाते हैं और देवी-देवताओं की पूजा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details