जब सांसद ने कहा, 'इंटरनेट के जरिए मुझसे ज्यादा मेरी बेटी की इनकम है'
लोक सभा में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनकी 20 साल की बेटी माइक्रो इन्फ्लुएंसर है. उन्होंने बताया कि इंटरनेट और तकनीक के बढ़ते प्रयोग के कारण उनकी बेटी घर बैठे 2 लाख रुपये से ढाई लाख रुपये प्रतिमाह कमा लेती है. उन्होंने कहा कि मेरी खुद की सैलरी बेटी से कम है. इंटरनेट के सकारात्मक पहलुओं को गिनाते हुए रूडी ने कहा कि केंद्र सरकार इसके प्रभाव को भांप चुकी है, इसलिए सभी गांवों तक इंटरनेट की सुविधाएं पहुंचाने की कवायद कर रही है.