MP भाजपा नेता के भतीजे की गुंडागर्दी, टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी को जड़ा थप्पड़, पीड़िता ने की चप्पलों से धुनाई Video Viral - Rajgarh Toll Plaza Video Viral
राजगढ़। ब्यावरा-भोपाल बायपास के कचनारिया टोल प्लाजा से गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. युवक की महिलाकर्मी से टोल को लेकर बहस हुई. टोल विवाद में बेखौफ युवक ने महिला टोलकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद महिलाकर्मी ने भी चप्पल से युवक को पीटा. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सहकर्मी के साथ मारपीट की घटना देखते ही यहां दूसरी महिलाकर्मी पहुंची और बचाव किया. इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की गई है. युवक के साथियों ने भी टोल प्लाजा पर उत्पात मचाया. महिला टोल कर्मी का नाम पूजा दानी बताया जा रहा है. महिला टोल कर्मी की शिकायत के बाद भाजपा नेता के परिजन को ब्यावरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST