राजस्थान के पत्थरों से बनेगा अयोध्या में राम मंदिर
अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर राजस्थान के भरतपुर में हलचल तेज हो गई है. वजह यह है कि भरतपुर के बंसी पहाड़पुर से ही 60 फीसदी पत्थर राम मंदिर निर्माण में लगाये जाएंगे. बंसी पहाड़पुर के पत्थरों की खासियत है कि पांच हजार वर्षों तक उनमें खराबी नहीं दिखती. यहां के पत्थरों से देश में कई ऐतिहासिक इमारतें बनायी गयी हैं.