महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस के दो सिपाही निलंबित, देखें वीडियो - राजस्थान पुलिस का वायरल वीडियो
उदयपुर जिले में तैनात राजस्थान पुलिस के दो कांस्टेबल का एक आपत्तिजनक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक महिला और एक व्यक्ति होटल के एक वातानुकूलित कमरे में लेटे हैं. जिसमें महिला लेटी है और एक व्यक्ति उसके कमर पर सर रखकर लेटा है. वहीं पर दो युवक (राजस्थान पुलिस के जवान) उसके साथ बातचीत करते हुए उसका वीडियो बना रहे हैं. वीडियों के अनुसार महिला वीडियो बना रहे व्यक्ति से भली भांति परिचित लग रही है. हालांकि महिला के ऊपर लेटा व्यक्ति नशे में लग रहा है. जैसे ही महिला के ऊपर लेटे व्यक्ति को उसके वीडियो बनाए जाने का संज्ञान होता है तब वो हथेली से अपना मुंह छिपाते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने दोनों कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों कांस्टेबल की पहचान सुरेंद्र कुमार और लोकेश कुमार के रूप में हुई है. इसमें एक कांस्टेबल लसाड़िया जबकि दूसरा गोगुंदा थाने में तैनात है.