Rajasthan Highest Waterfall : राजस्थान का दूधसागर, जिसे देख पर्यटकों हो जाते हैं मंत्रमुग्ध
मारवाड़ जंक्शन (पाली).राजस्थान का सबसे ऊंचा झरना जिसको निहारने के लिए लाखों पर्यटक हर वर्ष यहां पर पहुंचते हैं. प्रदेश के सबसे ऊंचे झरने को राजस्थान का दूधसागर भी कहा जाता है. यह झरना अरावली की गोद में स्थित है. योजना प्रेरकों के लिए पहली पसंद बन चुका है. यहां से गुजरने वाला हर राजगीर इस झरने को देखे बिना आगे नहीं बढ़ पाता है. मगरा क्षेत्र में हुई तेज बारिश से मारवाड़ और मेवाड़ की सरहद पर स्थित पर्यटक स्थल भील बेरी पर झरना शुरू हो गया हैं. वन विभाग के रेंजर प्रमोद सिंह नरूका ने बताया कि 182 फीट की ऊंचाई से झरना अभी से गिरने लगा है. यह झरना सिरियारी थाना क्षेत्र के करमाल चौराहे से करीब 5 किमी. दूर है. यह क्षेत्र वैसे तो राजसमंद जिले में वन विभाग की ओर से अरावली टॉडगढ़ रावली सेंचुरी में शामिल किया गया है. भिलबेरी का झरना पाली जिले के भगोड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. 25 जून से पहले पर्यटक यहां 85 रुपए का टिकट खरीद सकते हैं.