राहुल गांधी अपरिपक्वता के कारण बार-बार ऐसे बयान देते हैं : सीपी जोशी - कांग्रेस नेता राहुल गांधी
नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के नव नियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के बड़े नेता हैं उन्हें सोच समझकर बयान देना चाहिए, मगर बार-बार वो बयान देते हैं जो आपत्तिजनक है लेकिन माफी भी मांगने को राजी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपरिपक्वता के कारण राहुल गांधी बार-बार ऐसे बयान देते हैं. कभी देश में तो कभी देश से बाहर जाकर, जिसमें अपने देश को नीचा दिखाने की बात होती है. वहीं राजस्थान पर बोलते हुए राज्य के नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी टीम बीजेपी को लेकर साथ चलना और अगली बार राज्य में उनकी ही सरकार आएगी. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष जोशी ने राहुल गांधी के इस बयान पर की वो सावरकर नहीं गांधी हैं और माफी नहीं मांगेंगे पर कहा कि सावरकर के बारे में राहुल गांधी अपनी दादी के विचार पढ़ लें वो शायद अपने पुरखों कों ही झुठला रहे हैं. इस सवाल पर की कांग्रेस राजस्थान में भाजपा पर आरोप लगाती रही है की बीजेपी वहां बंटी हुई है. आप पार्टी के बीच तालमेल कैसे बिठाएंगे. इस पर भाजपा के राज्य अध्यक्ष ने कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी की सभी वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और मार्गदर्शन लेते हुए टीम बीजेपी को आगे बढ़ाना और अगले चुनाव में भाजपा की सरकार बनाना है. उन्होंने कहा की जिस तरह राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार की निरंकुशता और कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है उसे देखते हुए जनता इस बार बीजेपी को ही चुनेगी.