लोकसभा में उठा सेना भर्ती का मुद्दा, भाजपा सांसद ने कहा- आयु सीमा में मिले छूट - लोकसभा सेना भर्ती मुद्दा
राजस्थान के करौली-धौलपुर से भाजपा सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कोविड महामारी के कारण सेना भर्ती लंबित होने और सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को उम्र में छूट देने का मुद्दा उठाया. संसद के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन लोकसभा में शून्य काल के दौरान डॉ. मनोज राजोरिया ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि लाखों युवा सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल सेना भर्ती लंबित होने के कारण उनकी आयु सीमा समाप्त हो रही है, इसलिए ऐसे युवाओं को आयु सीमा में छूट देने का विचार किया जाएगा.