मूसलाधार बारिश से हैदराबाद ओस्मानिया अस्पताल में भरा पानी, मरीज हुए परेशान - OSMANIA HOSPITAL
हैदराबाद में कई घंटे तक लगातार हुई बारिश के बाद ओस्मानिया अस्पताल में जल भराव हो गया. ऐसे में अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें ओस्मानिया अस्पताल राज्य का सबसे पुराना सरकारी अस्पताल है. केसीआर के शासन ने पांच साल पहले फैसला लिया था कि अस्पताल परिसर को ध्वस्त करके नया निर्माण करवाया जाएगा, लेकिन भारी बारिश के कारण आम लोगों को परेशानी तो बढ़ ही गई है.