पटना में रेलवे के कोच में बनी कैंटीन, देखें वीडियो
बिहार की राजधानी पटना के दानापुर रेलवे कोचिंग डीपो पर पिछले दो वर्षों से कैंटीन नहीं थी. लेकिन डीपो के अधिकारियों ने इसका एक अनोखा हल निकाला है. अधिकारियों एक बेकार पड़े रेलवे कोच में ही कैंटीन बना दी. डीपो के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि डीपो के स्टाफ के लोग कई वर्षों से कैंटीन की मांग कर रहे थे, लेकिन इलाके में कोई कैंटीन नहीं थी, तो इस कोच में कैंटीन बना दी गई.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:21 AM IST