VIDEO: लोकसभा में नजरें घुमाते रहे नरेंद्र मोदी, PM पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने किया अभिनय - राहुल गांधी
राफेल मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से हमला किया है. उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति तक ने उनकी सच्चाई उजागर की है. फिर भी वो नहीं मानते हैं. क्या मोदी हमारी तरह इस मुद्दे पर आंख से आंख मिलाकर बात कर सकते हैं. वे ऐसा नहीं कर सकते हैं. लोकसभा में वह बार-बार अपनी नजरें घुमाते रहे. राहुल ने ईटीवी भारत से बात करने के दौरान मोदी पर चुटकी ली.