जमानत मिलने के बाद सीधे डोसा खाने पहुंचे राहुल - पटना
कोर्ट-कचहरी का मामला रफा-दफा कर, जब राहल खाली हुए तो अपनी भूख मिटाने के लिए पटना स्थित मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के बसंत विहार रेस्टोरेंट में डोसा खाने पहुंचे. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी डोसे के बड़े वाले फैन हैं और समय निकाल कर वे यहां के डोसों का काफी लुत्फ उठाते हैं. राहुल भी डोसे के काफी शौकीन हैं. उन्हें भी पहले की बार डोसा खाते हुए कैमरों में कैद किया गया है.