बदरुद्दीन अजमल से जुड़े सवाल पर बोले राहुल, असम की संस्कृति बचाने का है चुनाव - असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आक्रामक तेवर अपना रही है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असम में रैली को संबोधित कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि किसी भी तरह राज्य में कांग्रेस की सरकार बने. इससे पहले राहुल ने एक ने आज गुवाहाटी के राजीव भवन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. प्रेस मीटिंग में पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने घोषणा पत्र को 'एक्सोमोर रायजोर इताहार' (असम के लोगों के लिए घोषणापत्र) बताया. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा असम की संस्कृति और वहां के भाईचारे पर हमला कर रही है. उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र से जुड़े एक सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी ने लोगों के बीच जाने के बाद पार्टी का घोषणा पत्र बनाया है. बदरुद्दीन अजमल से जुड़े सवाल पर राहुल ने कहा कि यह चुनाव अजमल का नहीं, असम को बचाने का है.
Last Updated : Mar 21, 2021, 9:21 AM IST