किसानों के आंदोलन का 26वां दिन, प्रदर्शन से खुश दिखी कूड़ा बीनने वाली महिला - किसानों का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों का विरोध प्रदर्शन 26वें दिन भी जारी है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली सीमाओं को ब्लॉक कर दिया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर रहने वाली, बानो जो कूड़ा उठाने का काम करती हैं, इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदर्शन स्थल पर वह रोज दो से तीन बार खाली बोतलें और पेपर प्लेट उठाने आती हैं. प्रदर्शन के कारण उनकी आमदनी भी बढ़ गई है. इसके अलावा प्रदर्शनकारी बानो को खाना भी देते हैं.