Pahalgam Rafting Accident: पहलगाम में राफ्टिंग नौका दुर्घटनाग्रस्त, दो पर्यटकों की मौत - जख्मी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग रेफर
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के मंडलन इलाके में राफ्टिंग के दौरान एक राफ्टिंग बोट पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. खबरों के मुताबिक आज मंडलन पहलगाम में लादर नदी में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों का एक समूह सवार एक नाव अचानक पलट गई. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों की टीम राहत कार्य के लिए पहुंची और सभी लोगों को नदी से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अनंतनाग रेफर किया गया.