दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

VIDEO : राजपथ पर दिखी सैन्य ताकत, आसमान में गूंजा राफेल का शोर - republic day

By

Published : Jan 26, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 1:54 PM IST

देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमान अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है.राफेल ने 900 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ान भरते हुए कलाबाजी दिखई. इस दौरान वर्टिकल चार्ली कारमान दिखाया गया. इसका नेतृत्व 17 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और शौर्य चक्र से सम्मानित जीपी कैप्टन हरकीरत सिंह के साथ स्क्वाड्रन लीडर किसलयकांत ने किया. इसके अलावा एक राफेल और दो जगुआर डीप पैनिट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट और 2 मिग -29 एयर सुपीरियरिटी फाइटर्स ने 300 मीटर की ऊंचाई पर 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया किया एकलव्य फॉर्मेशन. फॉर्मेशन का नेतृत्व 17 स्क्वाड्रन के फ्लाइट कमांडर जीपी कैप्टन रोहित कटारिया ने किया.
Last Updated : Jan 26, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details