कुत्ते को निगल गया अजगर, देखें वीडियो - कुंडू नदी
आंध्र प्रदेश में कुर्नूल में अजगर ने एक कुत्ते को निगल लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अजगर को कुंडू नदी में छोड़ दिया. घटना पर कई लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि अजगर को नदी में छोड़ने के बजाय उसे वन अधिकारियों को सूचित कर उन्हें सौंपना चाहिए था.